Home>>उदयपुर>>पुलिस के नाम रहा शनिवार का वैक्सीनेशन
उदयपुर

पुलिस के नाम रहा शनिवार का वैक्सीनेशन

अंतर विभागीय सहयोग से दे रहे वैक्सीनेशन को गति

कोविड महामारी को हराने में कारागार हथियार वैक्सीनेशन के सुरक्षा चक्र को पूर्ण करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर कवायद कर रहा है। हाल ही में प्रथम डोज में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के बाद विभाग अब पूरा ध्यान द्वितीय डोज़ हेतु लंबित लाभार्थियों, बूस्टर डोज, एवं 15 से 18 आयु वर्ग के नोजवानो को टीका लगाने पर केंद्रित कर रहा है। अभियान को रफ्तार देने के लिए जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा ने नवाचार के रूप में विभिन्न विभागों के सहयोग से टीकाकरण करवाने की रूपरेखा तैयार की है जिसके उत्साह जनक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार का दिन पुलिस विभाग के नाम रहा। इस दौरान जिले भर के पुलिस थानों और पुलिस चौकियों पर पुलिसकर्मियों के सहयोग से जिले में टीकाकरण के कार्य को अंजाम दिया गया। जिले के विभिन्न थानों एवं पुलिस चौकियों पर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वित सहयोग से वैक्सीनेशन के इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया गया जहां आमजन से लेकर पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को भी टीका लगाया गया। खुद सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने पुलिस थाना सुखेर पहुंचकर वहां हो रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया।
डॉक्टर खराड़ी ने बताया कि लंबित लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट के आधार पर पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा समन्वित रूप से लोगों को कॉल करके टीकाकरण हेतु प्रेरित कर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर की आमजन से अपील, लोग घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें

कोरोना की तीसरी लहर में वायरस के इस नए रूप की एक और जहां घातकता कम आंकी जा रही है वही इसकी संक्रमण दर बहुत अधिक होने से पूरे के पूरे परिवार संक्रमित पाये जा रहे है। घर में एक व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने पर घर के अन्य सदस्यों द्वारा लापरवाही बरतने से पूरा परिवार संक्रमित होने के कई मामले देखने को मिले है। इसी को लेकर जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा ने आमजन से अपील की है कि जैसे हम बाहर जाने पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हैं वैसे ही हमें घर पर भी इसका पालन करना चाहिए। इस मामले में लापरवाही बरतने पर पूरे-पूरे परिवार के संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। घर में किसी व्यक्ति के संक्रमित होने पर उसे अलग कमरे में आइसोलेट करें एवं संभव हो सके तो संक्रमित व्यक्ति हेतु शौचालय इत्यादि की व्यवस्था भी अलग से ही रखें। घर के सभी सदस्य घर पर भी मास्क का प्रयोग करे एवम बार बार हाथों को सेनेटाइज करने जैसी सावधानियां बरते ताकि घर मे अन्य लोगो को संक्रमण ना फैले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!