फतहनगर । ईन्टाली क्षैत्र में अफिम के किसानों ने शुभ मुहूर्त में मां कालीका की पूजा अर्चना के बाद अफिम की फसल में चिरा लगाने व लुवाई का काम शुरू हो गया है।अफिम के डोडो में नक्का (नाणा) औजार से चिराई करते हैं और सुबह छरपलों से दुध को एकत्रित किया जाता है।