फतहनगर। वैश्विक कोरोना महामारी से मचे हाहाकार के बीच नगर को बचाने के उद्देश्य से यहां खेड़ा खूँट चामुंडा माता के स्थानक पर 1 महीने से चल रही अखंड दीपक जोत की पूर्णाहुति हुई। कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए समस्त नगर वासियों की ओर से चामुंडा माता के अखंड ज्योत का आयोजन किया गया था जो विगत 1 महीने से अखंड प्रज्वलित था। वैशाख महीना पूर्ण होने पर सभी नगर वासियों की ओर से कोरोना महामारी से संपूर्ण नगर को निजात दिलाने के लिए एवं वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों द्वारा आहुति दी गई तत्पश्चात पूर्णाहुति करके यज्ञ का समापन किया एवं सभी ने जगत जननी मां से बीमारी से संपूर्ण विश्व को बचावे एवं जगत का कल्याण करने की प्रार्थना की.