फतहनगर .कोरोना संक्रमण के चलते नगर में बाजार पूर्ववत ही खुलेंगे.आज 12:00 बजे तक बाजार खुलने के बाद कल बाजार पूर्णतः बंद रहेंगे. पहले बताया जा रहा था कि प्रशासन बाजार में लोगों की आवाजाही को कम करने के उद्देश्य से डोर टू डोर होम डिलीवरी की योजना पर कार्य चल रहा है . इसी बीच व्यापार मंडल के लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें कुछ व्यापारियों ने इस कार्य में दिक्कत बताते हुए प्रशासन से पूर्ववर्ती व्यवस्था को ही लागू रखने का आग्रह किया . इस आग्रह के बाद फिलहाल प्रशासन ने पूर्ववत व्यवस्था के अनुसार ही दुकान खोले जाने के आदेश दिए हैं . इस आशय की जानकारी सनवाड़ नायब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो संदेश जारी कर दी.
फतहनगर - सनवाड