उदयपुर. अति पिछड़ा जनजाति क्षेत्र झाड़ोल कोटड़ा में 32 बीटी कॉटन के निराश्रित बालको के पालनहार के रूप में संघर्षरत रहे लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना के संस्थापक संचालक भरत कुमार पूर्बिया के फादर्स डे पर बनाए पोस्टर का विमोचन कांग्रेस की पूर्व सांसद एवम पूर्व केन्द्रीय मन्त्री,भारत सरकार डॉ(कु) गिरिजा व्यास ने किया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि वे 21 सितम्बर 2017 से बिना अनुदान के इन बालको के पालनहार बन शिक्षा से जोड़े हुए है। डॉ गिरिजा व्यास ने बताया कि ऐसे बालको की सेवा पुण्य का काम है. वे हर सम्भव मदद करेगी।
फतहनगर - सनवाड