फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम,ओंगना के बालको से राजस्थान सरकार के पूर्व चिकित्सा मन्त्री रघु शर्मा ने व्हाट्सएप वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कुशलक्षेम पूछकर कोरोना से बचाव के उपाय बताए। मन्त्री द्वारा होम के कार्यालय कक्ष, आवास कक्ष, पुस्तकालय, रसोई घर व कम्प्यूटर कक्ष का विडियो कॉन्फ्रेंस से निरीक्षण कर सन्तोष प्रकट किया। होम के स्टाफ से वार्तालाप किया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया को निर्देश दिए कि वे होम के अनुदान नहीं मिलने का शीघ्र पत्राचार करे। वे कार्यवाही कर राहत प्रदान कराएंगे। रघु शर्मा होम की व्यवस्था को देख काफी खुश हुए।