फतहनगर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष शैलेश पालीवाल ने फतहनगर सनवाड़ की कोविड की हालत देखते हुए नगर पालिका प्रशासन व चिकित्सा विभाग से अति शीघ्र एक कोविड़ सेंटर की शुरुआत करने का आग्रह करते हुए कहा कि सेंटर पर ऑक्सीजन सिलेंडर से लगाकर पर्याप्त रूप में चिकित्सक सुविधा और दवाइयों की व्यवस्था हो ताकि आम जनता जो कम बीमार है इसका आइसोलेशन में रहने की आवश्यकता है । उनको एक सेंटर मिल सके जिसमें घर में एक ही रूम है वह कोवीड सेंटर जाकर होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त कर सकें। ऐसी व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन और चिकित्सा विभाग दोनों को मिलकर अति शीघ्र रूप से चालू कर सकते हैं। सुझाव है कि कला भवन सनवाड़ को कोविड सेंटर किया जाए वो भी जल्दी । पालीवाल ने कहा कि और किसी भी नगरवासी को आवश्यकता हो तो आपस में सहयोग करें।