फतहनगर । पूर्व पार्षद बद्रीलाल सोनी, राजेन्द्र सोनी तथा गिरिराज सोनी की माताश्री श्रीमती रतनदेवी सोनी धर्मपत्नी स्व.श्री औंकारलाल जी सोनी का 7 मार्च को देहावसान हो गया था ।
स्व.श्रीमती सोनी का उठावणा आज शाम 4.30 बजे स्वर्णकार समाज भवन में रखा गया है ।