फतहनगर। पूर्व पालिकाध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना ने फतहनगर के धुणी बावजी के समीप अस्पताल भवन को शुरू करने पर अपनी ओर से एक लाख की घोषणा की। पोखरना ने सोशल मिडिया पर चली मुहिम का हिस्सा बनते हुए कहा कि वर्ष 2003 -2008 में जब प्रदेश में वंसुन्धरा सरकार थी, उस वक्त के स्वास्थ एवं चिकित्सा मंत्री नरपतसिंह राजवी को तत्कालीन मावली विधायक शांतिलाल चपलोत ने लाकर इसका उद्घाटन कराया। करोड़ो रूपये की हाइवे से लगी जमीन व करोड़ों के बने भवन आज धूल चाट रहे हैं। वर्तमान विधायक धर्मनारायण जोशी ने वर्तमान विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को बहुत ही मजबूती के साथ उठाया,लेकिन वर्तमान सरकार इस पर ध्यान नही दे रही है। पोखरना ने कहा कि अगर सरकार कोई भी सकारात्मक निर्णय लेकर उक्त स्थान पर चिकित्सा की दृष्टि से सभी प्रकार के संसाधन लगा कर चालू करती है तो मैं स्वयं सर्वप्रथम एक लाख रुपये देने की घोषणा करता हूँ।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>पूर्व पालिकाध्यक्ष पोखरना ने नकारा पड़े चिकित्सा भवन में अस्पताल शुरू करने पर एक लाख के सहयोग की घोषणा की
फतहनगर - सनवाड