फतहनगर. पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल लावटी के सुपुत्र कमल लावटी का आज रात्रि को निधन हो गया. कमल लावटी पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे. रात्रि 12:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. अंतिम यात्रा आज निवास स्थान नेहरू पार्क फतहनगर से दोपहर 12:30 बजे मोक्ष धाम के लिए रवाना होगी.