मावली । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट भाषण में 2004 के बाद लगे सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की घोषणा पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त करने के लिए पूर्व विधायक व वर्तमान मावली प्रधान श्रीमान पुष्कर लाल डांगी से मिलकर आभार जताते हुए उन्हें साफा, उपरणा ओढ़ाकर व मुंह मीठा कर समान्नित किया गया।राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल जाट , महामंत्री दिनेश बोरीवाल ,हिम्मत सिंह राव,उपाध्यक्ष हरिदेव विश्नोई ,समन्वयक राकेश विद्रोही ,कोषाध्यक्ष किशन पूर्बिया ,हिरा लाल गुर्जर ,मुक्तानंद शर्मा ,मोहन डांगी , सुख लाल डंगी ,गहरी लाल डंगी ,विनोद प्रताप सिंह आदि ने सम्मानित किया ।
देश प्रदेश