फतहनगर। मावली के पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर फतहनगर-सनवाड़ क्षेत्र का दौरा किया तथा यहां सेवा कार्यों में लगे लोगों से मिले एवं उनका हौंसला बढ़ाया।
उपतहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा, अधिषाषी अधिकारी गणपतलाल खटीक, फतहनगर थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल से मिलकर आष्वस्त किया कि क्षैत्र में किसी भी प्रकार की सहायता की आवष्यकता हो तो आप मुझसे सम्पर्क करें। नगरपालिका फतहनगर सनवाड क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति चिकित्सा, भुखमरी से परेषान नही होना चाहिए। राजस्थान सरकार व प्रषासन द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता में कोई कमी नही आएगी। जिसके पश्चात् उन्होने नगर के भामाषाह कैलाषचन्द्र अग्रवाल के द्वारा निःषुल्क भोजन के पैकेट की व्यवस्था का जायजा लिया गया ओर उनको धन्यवाद दिया। डांगी ने कहा कि आप जैसे भामाषाह की वजह से नगरपालिका क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भुखा नही सोया और ना सोयेगा, ओर इसी तरह आपका सहयोग लॉकडाउन के दौरान क्षैत्र की जनता को मिलता रहेगा। नगरपालिका फतहनगर सनवाड के नेता प्रतिपक्ष शैलेष पालीवाल, विनोद जैन, नवीन बाफना, सब्बु बोहरा मोटर्स, अरविन्द हिंगड, के द्वारा निर्धन व्यक्तियो को 1000 राषन किट के पैकेट की व्यवस्था की जा रही है। पूर्व विधायक ने इन लोगों का भी आभार व्यक्त किया। कांग्रेस कमेटी फतहनगर सनवाड के द्वारा निर्धन व्यक्तियो के लिए 500 राषन पैकेट की व्यवस्था की जा रही है,उसके लिए समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया और नगर अध्यक्ष थावरचन्द बाफना, युथ अध्यक्ष विकास लावटी से कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रषासन का सहयोग करें और उन्हे किसी भी तरह की समस्या आये तो कन्धें से कन्धा मिलाकर डटे रहे और आष्वासन दिया कि समस्त मावली विधानसभा वासियो को राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा व भुखमरी से परेषान नही होने दिया जाएगा। इस दौरे के दौरान उनके साथ देहात जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेष जाट भी मौजूद रहे।
फतहनगर - सनवाड