फतहनगर। पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी आखिरकार गुरूवार को मावली के प्रधान निर्वाचित हो गए। सारे कयासों को दरकिनार करते हुए डांगी ने अपनी पार्टी के सभी मत प्राप्त किए तथा आसानी से भाजपा प्रत्याशी जीवनसिंह से मुकाबला जीत लिया। डांगी के प्रधान बनने की संभावनाएं पहले से ही थी। आज प्रशासन ने उपखण्ड कार्यालय मावली के आस पास काफी जाब्ता एवं बैरिकेड्स लगाए तथा शांति के साथ प्रधान के चुनाव को सम्पन्न करवाया। पंचायत समिति में स्पष्ट बहुमत पाने के बाद से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी जोश था। कांग्रेस की ओर से पुष्करलाल डांगी के नामांकन दाखिले के वक्त भी मावली विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे तथा मतदान एवं उसके बाद परिणामों की घोषणा के बाद तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश व जज्बा देखने लायक था। विजयी होने के बाद उपखण्ड कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए। इसके बाद बाजार में डांगी के साथ जुलूस भी निकाला गया।