फतहनगर. राजस्थान पेंशनर समाज मावली द्वारा कोविड-19 महामारी संक्रमण के चलते अध्यक्ष नाथू दास बैरागी के नेतृत्व में कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र सीरवी को ₹222000 का संयुक्त चेक दिया. प्रवक्ता बसंत कुमार त्रिपाठी के अनुसार ₹111000 मुख्यमंत्री सहायता कोष तथा ₹111000 प्रधानमंत्री सहायता कोष हेतु अलग-अलग चेक उपखंड अधिकारी को दिए गए.