Home>>देश प्रदेश>>पेंशनर्स स्वयं के डाटा को विभाग की वेबसाइट पर शीघ्र करें अपडेट
देश प्रदेश

पेंशनर्स स्वयं के डाटा को विभाग की वेबसाइट पर शीघ्र करें अपडेट

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा पेंशनर्स की सुविधाओं को देखते हुए दिसम्बर 2021 से  पेंशन का भुगतान पे-मैनेजर के माध्यम से प्रारम्भ कर उनके लिए प्रक्रियाओं को सरल किया  गया है। इसके​ लिए पेंशनर्स को विभाग की वेबसाइट पर स्वयं के डाटा को शीघ्र अपडेट करना होगा।
पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण निदेशालय के निदेशक श्री संजय सोलंकी ने बताया कि पेंशन विभाग की वेबसाइट https://pension.raj.nic.in पर उपलब्ध Pensioners Services के अन्तर्गत Pensioner Login करके पेंशनर इस विभाग में अपना मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, पेन नम्बर एवं ई-मेल आई डी दर्ज करने के साथ उनमें संशोधन भी कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए लेपटॉप या कम्प्यूटर पर लॉगिन करना होगा। मोबाईल नम्बर के विभाग में रजिस्टर्ड होने पर भविष्य में पेंशनर्स को एस.एम.एस. मेसेज भेजे जा सकेंगे तथा आधार अपडेट होने पर ऑनलाईन जीवन प्रमाण पत्र ई-मित्र के माध्यम से भेजा जा सकेगा। जिन पेंशनर्स की आयकर कटौती हो रही है. उनका पेन नम्बर विभाग में दर्ज होना आवश्यक है, जिससे आयकर कटौती उनके पेन नम्बर पर जमा की जा सके तथा आयकर निर्धारण में टी.डी.एस. का क्रेडिट मिल सके एवं फार्म नम्बर 16 जारी किया जा सके। पेन नम्बर के अभाव में आयकर निर्धारण में टी.डी.एस. का क्रेडिट भी पेंशनर को मिलना कठिन होगा क्योंकि फार्म न 16 भी जारी नहीं हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!