जयपुर, 6 जनवरी। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर दिसम्बर, 2021 से पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान पे-मैनेजर के माध्यम से प्रारम्भ कर दिया है।
पेंशन एवं पेंशनर्स वैलफेयर विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पेंशनर्स की सुविधा के लिए विभाग द्वारा एक वेबसाइट pension.raj.nic.in शुरु की गयी है। इस वेबसाइट में पेंशनर पेंशनर सर्विसेज में क्लिक कर लॉग इन कर सकता है जिसमें पेंशनर द्वारा प्रथम बॉक्स में अपना पीपीओ नम्बर तथा द्वितीय बॉक्स में अपने बैंक एकाउंट के अन्तिम चार डिजिट डालने के बाद लॉग-इन किया जा सकता है।
इसके द्वारा पेंशनर अपनी चालू माह की पेंशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 का सम्पूर्ण पेंशन विवरण भी देखकर डाउनलोड कर सकते है।