फतहनगर। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में आज शाम यहां नगर कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के तत्वावधान में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पूतला फूंका गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले तो पूतले की यात्रा निकाली और बाद में प्रताप चैराहे पर दहन किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का जो वर्तमान में जो मूल्य है उसे देखते हुए निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि भारत वासियों को काफी कुछ राहत मिलनी चाहिए लेकिन राहत मिलने की बजाय केंद्र सरकार लगातार दिन-प्रतिदिन मूल्य में वृद्धि कर रही है। लगातार बेरोजगारी है,महंगाई है,बीमारी है उसके बावजूद किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार आम आदमी को राहत देने का कोई कदम नहीं उठा रही है।
केंद्र सरकार को सचेत कराते हुए चेतावनी दी कि दामो में अगर कमी नही हुई तो पूरे देश,प्रदेश,शहर,गांव-गांव सरकार की नीतियों का विरोध और उग्र आंदोलन किये जायेंगे। इस दौरान युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग,नगर अध्यक्ष थावर चंद बाफना,महामंत्री सुनील मूंदड़ा,नारायण मोर, सत्यनारायण अग्रवाल, वीरेंद्र रोजी,इब्राहिम मंसुरी,मदनलाल प्रजापत,,नितेशपुरी गोस्वामी,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष हमीदा बानू, गोपाल सोनी,राजू खंडेलवाल,हेमन्त गोयल,इब्राहिम मंसूरी,माधुपूरी,भागवत सिंह,भेरूसिंह कच्छावा, लक्ष्मीलाल खेरोदिया,प्रकाश अग्रवाल, गोवर्धन खटीक,नितेश गर्ग,धर्मेश चपलोत,रतन कुमावत,राधेश्याम कुमावत,ओम प्रकाश प्रजापत,महावीर जैन,राहुल गोयल,शरीफ भाई मंसूरी, ओम बारबर,मुकेश पहाड़िया,इरशाद,महेंद्र प्रजापत,नितेश कुमावत,विनोद यादव,अरुण यादव, मनीष बंसल,मोहिज अली,नरेश जाट,पप्पू खटीक, नितेश पहाड़िया, देवेंद्र खटीक,बिट्टू मारोठिया,शंकर वैष्णव,बिट्टू प्रजापत,साहिल खटीक, विशाल खटीक, चेतन पहाड़िया, संजय खटीक,गज्जू राणावत,मयंक पालीवाल,राहुल बुनकर,अंकित पहाड़िया,चेतन खटीक, कुंदन बुनकर, चंदू बुनकर,राहुल खटीक, हितेश खेरोदिया,विनोद मीणा,शिवम यादव,आबिद खान ,ललित त्रिपाठी,अल्ताफ खान, तौफीक मंसुरी, मयंक,रवि खटीक आदि शामिल हुए।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेहताशा बढ़ोतरी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका मंत्री का पूतला
फतहनगर - सनवाड