उदयपुर । कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म उदयपुर द्वारा डिजिटल माध्यम से भारत में पैसिव आय निर्माण पर डिजिटल कार्यशाला संपन्न हुई।
कर्वट ई-कॉमर्स एसडीईओ उदयपुर शहर के गोपाल सोनी ने कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जानकारी दी। नेशनल ई कार्यशाला के मुख्य वक्ता ललित नारायण आमेटा डिविजन कार्यपालक अधिकारी उदयपुर ने भारत में एक्टिव इनकम एवं पैसिव इनकम पर चर्चा करते हुऐ बताया कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म द्वारा बीस लाख लोगों को पैसिव इनकम का फायदा मिलेगा।
आमेटा ने अनुसार एक्टिव इनकम वह आय है जो प्रतिदिन कार्य से अरजीत होने वाली आय को एक्टिव इनकम कहते हैं ।भारतीय अर्थव्यवस्था में 98 प्रतिशत जनसमूह एक्टिव इनकम से आय पर निर्भर है। पैसिव इनकम कुछ समय या अल्प समय में काम के बदले जीवन भर आय का प्राप्त होती है।
पैसिव इनकम भारतीय अर्थव्यवस्था में दो प्रतिशत भारतीयों को प्राप्त होती है। कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म द्वारा भारत में 20 लाख भारतीयों को पैसिव आय के लिए जोडा जाना है । कर्वट ई-कॉमर्स प्रचार प्रसार के लिए पैसिव इनकम प्रदान करेगा। कर्वट ई कॉमर्स प्लेटफार्म का मासिक शुभ लाभ का पचास प्रतिशत आय बीस लाख भारतीयों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रदान करने वाला है। कर्वट ई-कॉमर्स द्वारा ग्रामीण आत्मनिर्भर भारत निर्माण में गांव के लघु उद्योग को (उद्यम) को ई प्लेटफार्म प्रधान कर सशक्त अहम भूमिका निभाएगा। ग्रामीण उद्यम को ई पोर्टल प्रदान कर गांव को आत्मनिर्भर निर्माण में सहयोग प्रदान कर सोने की चिड़िया का सपना साकार करने में कर्वट द्वारा किया जाना है।
कार्यशाला के अंत में हरीश मेनारिया कर्वट ई-कॉमर्स एसडीईओ उदयपुर ग्रामीण द्वारा सभी प्रतिभागी को धन्यवाद देते हुए बताया कि गांव के आत्मनिर्भर ओर एवं पैसिव इनकम का फायदा आमजन को मिलने के लिए बधाई प्रदान करते हुए कार्यशाला का समापन किया।