उदयपुर 12 अप्रैल। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में संभाग स्तरीय जॉब फेयर का आयोजन किया गया। जॉब फेयर में उदयपुर की प्रतिष्ठित कंपनी यादव मेजरमेन्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि महाविद्यालय में उपस्थित हुए और प्लेसमेंट हेतु विद्यार्थियों से त्रिस्तरीय (लिखित, रीजनिंग और साक्षात्कार) चयन प्रक्रिया अपनाई। जॉब फेयर में उदयपुर संभाग के सभी राजकीय और निजी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित हुए। सभी विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया और 60 विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया। अंतिम रूप से 2 विद्यार्थी मैकेनिकल ब्रांच से और 7 विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल ब्रांच से चयनित हुए।
जॉब फेयर के नोडल अधिकारी और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सैयद इरशाद अली ने कंपनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और महाविद्यालय में आकर कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू आयोजित करने के लिए आभार जताया। यह आयोजन महाविद्यालय के ट्रिपल आई सेल के प्रभारी ललित कुमार राजक, सहयोगी जितेन्द्र बीकोनरिया, प्रहलाद मेघवाल और नेहा सुधांशु द्वारा किया गया। प्राचार्य ने बताया कि 19, 26 अप्रैल और 3 मई को भी महाविद्यालय में विभिन्न कंपनियाँ जॉब हेतु आएंगी। डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी इन तिथियों को महाविद्यालय में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो कर जॉब हेतु आवेदन कर सकते हैं ।