फतहनगर। फतहनगर हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठने का वीडियो देखने के बाद उपखण्ड अधिकारी मावली ने त्वरित एक्शन लेते हुए कल्याणसिंह पोखरना को कॉल किया तथा उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही फतहनगर – सनवाड़ दोनों जगह वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा । विधायक धर्मनारायण जोशी ने जिलाधीश व उपखण्ड अधिकारी से इस संदर्भ में बात की। उसी आश्वासन पर कल्याणसिंह पोखरना ने धरना स्थगित किया । पिछले लंबे समय से फतहनगर सनवाड़ पालिका क्षेत्र में वैक्सीनेशन का कार्य बंद था जिसके चलते लोग परेशान हो रहे थे। प्रशासन के आश्वासन के बाद आज सनवाड़ सीएचसी पर 45 पार आयु वर्ग के लोगों कावैक्सीनेशन किया जाएगा।