उदयपुर। उदयपुर में पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत रविवार को पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
अभियान का शुभारंभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर 14 में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, पूर्व सांस्द रघुवीर मीणा एवं समाजसेवी विवेक कटारा के आतिथ्य में होगा। जिला कलक्टर ने उदयपुरवासियों को पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि जिले भर में कुल 6754 बुथ, 13492 हाउस टू हाउस टीम, 596 ट्रांजिस्ट टीम, 460 मोबाईल टीम बनाई गई है जिससे जिले में 0-5 वर्ष के कुल 506000 बच्चों को लाभ मिलेगा। डॉ अशोक आदित्य ने बताया की अभियान को सफल बनाने हेतु
अभियान में छुटे हुए बच्चों को हाउस टु हाउस टीम द्वारा अभियान के बाद दो दिवस तक घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
फतहनगर - सनवाड