https://www.fatehnagarnews.com
नई दिल्ली/चित्तौड़गढ 12 फरवरी 2020ः- चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से भेंट कर चित्तौडगढ में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति पर आभार व्यक्त करते हुए चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र के प्रतापगढ़ जिले के निवासियों को उन्नत एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उदद्ेश्य से मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करने के लिए आग्रह किया।
सांसद जोशी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के प्रतापगढ़ जिले में मेडीकल कॉलेज खोले जाने की आवश्यकता है। राजस्थान में 33 जिलों में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति हो गयी हैं लेकिन संसदीय क्षेत्र का प्रतापगढ़ जिला जो की एक जनजातिय बाहुल्य क्षेत्र हैं, वहॉ पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने की अत्यन्त आवश्यकता है। देश भर में विगत समय में केन्द्र सरकार के द्वारा अनेकों जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रदान कर उनको सौगात प्रदान की हैं, वही प्रतापगढ जिला भी मेडिकल की बेहतर सुविधाओं के लिये आशान्वित है।
प्रतापगढ़ जिला एक बेहद कठिन भौगोलिक संरचना वाला जिला है यहॉ पर वन एवं पहाडों की अधिकता होने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पडता हैं। प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज नही होने से यहॉ विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी अभाव रहता है जिसके कारण गम्भीर बीमारी होने या गंभीर दुर्घटना होने पर घायल को अन्यत्र सुदुर उदयपुर अथवा किसी बड़े होस्पीटल के लिये दुसरे जिलों में रेफर करना पडता हैं।
प्रतापगढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जनजातिय क्षेत्र के लाखों लोगो एवं कांठलवासियों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा।