Home>>फतहनगर - सनवाड>>प्रताप क्षत्रिय सेवा संस्थान का स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित
फतहनगर - सनवाड

प्रताप क्षत्रिय सेवा संस्थान का स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

फतहनगर। नगर के आवरीमाता शक्तिपीठ स्थित राजपूत धर्मशाला में रविवार को महाराणा प्रताप क्षत्रिय सेवा संस्थान का स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने विचार रखे तथा जनप्रतिनिधियों एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भूपालसागर पंचायत समिति प्रधान हेमेन्द्रसिंह राणावत,पूर्व प्रधान मावली जीतसिंह चुण्डावत,सुभाषसिंह राणावत,प्रतापसिंह भाटी, मावली पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह चुण्डावत,प्रेमसिंह,बादलदेव सिंह, कुलदीपसिंह चुण्डावत,मेवाड़ क्षत्रिय महासभा रेलमगरा अध्यक्ष चतरसिंह राजावत, मेड़ता सरपंच खेमसिंह देवड़ा,पूर्व तहसीलदार गोवर्धनसिंह झाला,पूर्व आगार प्रबन्धक मोतीसिंह झाला,करणीसेना जिलाध्यक्ष जीवनसिंह,महेन्द्रसिंह झाला सहित समाज के कई प्रमुख लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद स्नेहभोज रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!