https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। मेवाड़ की आन,बान और शान के रखवाले हिन्दुआ सूरज महाराणा प्रताप की जयन्ती गुरूवार को यहां जोश और जज्बे के साथ मनाई गई। महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान एवं नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के लोगों ने बड़ी तादाद में शिरकत की। शोभायात्रा तय समयानुसार आवरीमाता शक्तिपीठ स्थित राजपूत धर्मशाला से सुबह 7.30बजे रवाना हुई तथा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए प्रताप चौराहा स्थित प्रताप स्मारक पहुंची जहां पर अतिथियों समेत मौजूद लोगों ने बारी-बारी से प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को नमन किया।
शोभायात्रा में सबसे आगे बैंडबाजे एवं पीछे ही घुड़सवार बालक एवं बालिकाएं सज धज कर चल रहे थे। संस्थान समेत सर्व समाज के वरिष्ठजन मेवाड़ी पगड़ी पहने इनके पीछे ही थे जबकि बीच में युवाओं का दल एवं पीछे महाराणा प्रताप एवं प्रभु एकलिंगनाथ की सजी झांकियां चल रही थी। इन सबके बीच आकर्षण का केन्द्र थी भीलू राणा की झांकी। इस झांकी में पूर्व पालिकाध्यक्ष गोकल भील ने भीलु राणा का किरदार निभाया। शोभायात्रा के दौरान अतिथि भी आते रहे तथा शोभायात्रा में शामिल होते रहे। मंजिल तक पहुंचते-पहुंचते शोभायात्रा में काफी लोग शामिल हो गए। भीषण गर्मी के बावजूद भी लोगां का जोश कम नहीं हुआ। नगर में जगह-जगह शोभायात्रा के आगमन को लेकर स्वागत द्वार लगाए गए। पालिका द्वारा सड़कों पर रंगोली की गई। लोगों ने घरों के बाहर से गुजरते जुलूस पर पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया।
प्रताप चौराहा पर समारोह का आयोजन किया गया जहां पर सांसद सी.पी.जोशी,विधायक धर्मनारायण जोशी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पालिकाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी,प्रधान जीतसिंह चुण्डावत,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्रसिंह राव, भूपालसागर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुभाषसिंह राणावत,वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याणसिंह पोखरना,थानाधिकारी गोपाल लाल शर्मा बतौर अतिथि मंचासीन थे। अतिथियों एवं अन्य वक्ताओं ने प्रताप के शौर्य पर प्रकाश डाला तथा प्रताप के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। अतिथि स्वागत महाराणा प्रताप क्षत्रिय सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिमन्युसिंह राणावत एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया। संचालन भोमसिंह चुण्डावत ने किया।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थितिः समारोह में पालिका के पार्षद मुकेश खटीक,गोवर्धन सोनी,पूर्व पार्षद विरेन्द्रसिंह रोजी, लोभचंद बंजारा,रोशनलाल खटीक,पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मन्नालाल लावटी,कांकरवा सरपंच निरंजनसिंह राणावत,विहिप नगर अध्यक्ष दीपक पालीवाल,विप्र फाउन्डेशन नगर अध्यक्ष जगदीश पुरोहित,भाजपा मण्डल महामंत्री अशोक मोर,मांगीलाल सांखला आदि।