फतहनगर ।
महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान की बैठक रविवार की शाम आवरी माता मंदिर परिसर स्थित राजपूत धर्मशाला में आयोजित की गई । बैठक में आगामी 2 जून को महाराणा प्रताप जयंती मनाने के लिए आवश्यक रूप रेखा तय की गई । अध्यक्षता भेरू सिंह मानखंड ने की । सुभाष सिंह कांकरवा, भौम सिंह ,भगवत सिंह राठौर, पूरण सिंह , डूंगरसिंह , पर्वत सिंह , करण सिंह, लक्ष्मण सिंह चौहान , भगवत सिंह गौड , शक्ति सिंह राणावत ,भगवत सिंह शिव सिंह जी का खेड़ा , गौरव सिंह सादड़ी , बागसिंह , करण सिंह गौड़ , महेंद्र सिंह झाला , महामंत्री प्रहलाद सिंह ,श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह , रवींद्र सिंह राणावत , कुलदीप सिंह , किशन सिंह चौहान , जनकसिंह राणावत ,ऋषिराज सिंह ,दशरथ सिंह सहित समाज जन उपस्थित थे ।