फतहनगर। सोमवार को प्रताप जयन्ति पर शोभायात्रा एवं समारोह का आयोजन होगा।
महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान फतहनगर एवं नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन के तहत सुबह 7.30बजे आवरीमाता शक्तिपीठ स्थित राजपूत धर्मशाला से शोभायात्रा रवाना होगी। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रताप चैराहा स्थित प्रताप स्मारक पहुंचेगी जहां प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सी.पी.जोशी मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता मावली विधायक धर्मनारायण जोशी करेंगे। इस अवसर पर महन्त श्री 108 बजरंगदास त्यागी महाराज (नृसिंह अखाड़ा मन्दिर, आकोला),शान्तिलाल चपलोत (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ),भूपेन्द्रसिंह बडोली (उप जिला प्रमुख, चित्तौड़गढ़), पुष्करलाल डांगी (पूर्व विधायक एवं प्रधान, मावली), चन्द्रगुप्तसिंह चैहान (जिलाध्यक्ष, भाजपा उदयपुर देहात),हेमेन्द्रसिंह राणावत (प्रधान, भुपालसागर), जीतसिंह चुण्डावत (पूर्व प्रधान, मावली),मंजूदेवीजी भील (अध्यक्ष, नगरपालिका फतहनगर- सनवाड़),नितिन सेठिया (उपाध्यक्ष, नगरपालिका फतहनगर- सनवाड), दिनेश कावड़िया (समाजसेवी एवं उद्योगपति), राधेश्याम बागला (भाजपा मण्डल अध्यक्ष, फतहनगर- सनवाड़),कुलदीपसिंह चुण्डावत (भाजपा मण्डल अध्यक्ष, डबोक), धर्मेश चपलोत (कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष, फतहनगर- सनवाड़) आदि बतौर विशिष्ट अतिथि आमन्त्रित किए गए हैं। समारोह सुबह 9 बजे शुरू होगा।
फतहनगर - सनवाड