https://www.fatehnagarnews.com
जयपुर। राज्य में 17 जनवरी को होने वाले प्रथम चरण के पंचायत आम चुनाव में सरपंच के पद के लिए 17 हजार 242 और पंच के पद के लिए 42 हजार 704 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। प्रदेश भर में 36 सरपंच और 11035 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
आयोग के सचिव श्री श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रथम चरण में 2726 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 28 हजार 797 उम्मीदवारों ने 28 हजार 865 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद इनमें से 28 हजार 192 नामांकन वैद्य पाए गए। नाम वापसी की तिथि तक इनमें से 10 हजार 914 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। प्रदेश के 31 जिलों में 36 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इस तरह प्रथम चरण में सरपंच पद के लिए कुल 17 हजार 242 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।
श्री राजपुरोहित ने बताया कि इसी तरह पंच पद के लिए प्रदेश के 31 जिलों की 2726 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 800 वाडोर्ं में 70 हजार 732 उम्मीदवारों ने 70 हजार 936 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 68 हजार 808 उम्मीदवारों के नामांकन वैद्य पाए गए। इन उम्मीदवारों में से 15 हजार 70 उम्मीदवारों ने नाम वापसी के दिन अपने नाम वापस ले लिए। प्रदेश भर में 11 हजार 35 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। वर्तमान में 42 हजार 704 उम्मीदवार पंच पद के लिए मैदान में रहेंगे। उन्होंने बताया कि पंच के 131 वार्डों के लिए या तो आवेदन नहीं मिले या मिले तो वैद्य नहीं पाए गए।
गौरतलब है कि प्रदेश में झुंझूनूं और जैसलमेर को छोड़कर सभी जिलों में प्रथम चरण के लिए मतदान होगा। इन सभी ग्राम पंचायतों पर 17 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। सचिव श्री राजपुरोहित ने प्रदेश के मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिकाधिक सख्या में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।
—-