चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है ।
अलवर प्रकरण होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार होश में आओ…महिला अत्याचारों पर रोक लगाओ। प्रदेश में आए दिन मातृशक्ति पर हो रहे अत्याचारों की घटनाओं ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है। प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है।
राजस्थान की निर्भया इंसाफ मांग रही है ।