मावली. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपरोली के प्रधानाध्यापक रोहित उपाध्याय ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक महेंद्र सिंह सारंगदेवोत के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा 66 वी राज्य स्तरीय स्पीड बॉल खेलकूद प्रतियोगिता तिलक विद्यापीठ बूंदी में चयनित होकर उदयपुर का प्रतिनिधि करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। शारीरिक शिक्षक महेंद्र सिंह सारंगदेवोत की अथक प्रयास कर्तव्यनिष्ठा से अभिभूत होकर स्थानीय ग्रामीण वासियों व विद्यालय परिवार द्वारा पाग व ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया । स्थानीय विद्यालय का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों इंद्र प्रताप सिंह, दिव्यांशु ढाका, अंजू कुंवर भाटी ,भूमिका कितावत, निशा राठौड़ का सम्मान स्वागत अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर प्रबोधक संघ के जिला अध्यक्ष सुखलाल डांगी ने टीम प्रभारी, विद्यालय परिवार एवं ग्राम पंचायत को शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की. प्रेम शंकर सालवी द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अन्य छात्रों को भी इन से प्रेरणा लेते हुए खेल शिक्षा में नाम रोशन करते हुए विद्यालय गांव परिवार व प्रदेश का नाम रोशन करने को कहा। राहुल देव चारण, दिनेश नलवाया, उमा आढा, मोनिका सिंह मटला व कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
मावली