जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मन की बात कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि बिन पानी सब सून।’
उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जल की महता को समझाते हुए भारत सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए हर जिले में बनाए जा रहे 75 अमृत सरोवरों सहित अन्य प्रयासों की बात कही। जिसके तहत देश में करीब 50 हजार अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा चुका है। देश में जल का संरक्षण एवं संवर्धन नितांत आवश्यक है, जिसके लिए विशेष तौर पर राजस्थान प्रदेश को प्रधानमंत्री जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। राजस्थान जैसे मरू प्रदेश में पानी की किल्लत कई दशकों से बनी हुई थी, जिसके समाधान की दिशा में हमारी भाजपा सरकार ने राजस्थान के इतिहास की सबसे प्रभावी योजना ‘मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान’ चलाई थी। इसके परिणामस्वरूप मात्र दो वर्षों में ही भूजल स्तर 1.3 मीटर बढ़ गया तथा अन्य देशों ने भी हमारे इस नवाचार को अपनाया था।