फतहनगर, 3 मार्च। मावली विधानसभा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत पौने दस करोड़ की लागत से कुल सोलह किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई है।
मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि मावली से फलीचड़ा वाया साकरोदा सड़क के लिये 584.25 लाख रुपये, घासाखेड़ी से एमडीआर 36ए वाया महूड़ा व सिन्दू सड़क के लिये 175.02 लाख रुपये व एन. एच. 162-ई से भानसोल वाया छोटी खेडी व मोटीखेडी सडक के लिये 212.99 लाख रुपये स्वीकृत हुई है। विधायक जोशी ने इन तीन सडकों की स्वीकृति के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व सांसद् सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया है।
मावली