रेलमगरा । राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने आज रेलमगरा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( पीएमजीएसवाई ) की रेलमगरा से सूरजपुरा (राजसमन्द – चितौडगढ़ सीमा ) तक CRIF में स्वीकृत सड़क का शिलान्यास किया । उन्होने कहा प्रधानमंत्री ने जनता को सभी मौसम में बेहतरीन यातायात प्रदान करने हेतु जनता को एक शानदार सौगात दी है।
शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद दीया कुमारी के अलावा विधायक दीप्ति माहेश्वरी,जिला प्रमुख राजसमन्द रतनीदेवी जाट, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बाहरठ ,नाथद्वारा भाजपा प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह, रेलमगरा सरंपच आशादेवी जाट,रेलमगरा मण्डल अध्यक्ष चतरसिंह राजावत , कुरज मण्डल अध्यक्ष उदय लाल अहीर , अध्यक्ष बोथलाल , पूर्व जिलाप्रमुख नन्दलाल सिंघवी ,पस सदस्य शंकर लाल सुथार की गरिमामय उपस्थिति रही।