Home>>देश प्रदेश>>प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को लाभार्थियों से करेंगे संवाद
देश प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को लाभार्थियों से करेंगे संवाद

श्रीगंगानगर। भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गंगानगर जिले के 5 लाभार्थियों से 31 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे।
जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ राजस्थान के भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद और श्रीगंगानगर जिले में ग्रामीण योजनाओं के लाभार्थियों के साथ माननीय प्रधानमंत्री 31 मई, मंगलवार सुबह 9.45 बजे ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल (बीडीआईएस) के ऑडिटोरियम हॉल में वीसी के माध्यम से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, किसान सम्बल योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, गरीब कल्याण योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुद्रा योजना के लाभार्थियों से माननीय प्रधानमंत्री संवाद करते हुए उन्हीं की जुबानी ग्रामीण योजनाओं से मिले लाभ की जानकारी प्राप्त करेंगे।
जिला परिषद के सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि गंगानगर की अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बीके बी निवासी शांति देवी, 18 जेड निवासी गगनदीप सिंह, श्रीविजयनगर में 29जीबी, निवासी पूर्णराम, सादुलशहर के धर्मसिंहवाला निवासी सुखराम और पदमपुर 4 जेजे निवासी देवीलाल से संवाद के जरिये माननीय प्रधानमंत्री वार्तालाप करेंगे। वीसी के माध्यम से आयोजित होने वाले उक्त संवाद कार्यक्रम में जिले के सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, नगरपरिषद सदस्य और प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्रा से 10-10 सरपंचगण, क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों, अध्यक्ष लायंस क्लब और श्रीगंगानगर क्लब अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया गया है।
आवश्यक सूचना
माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों से 31 मई 2022 को सुबह 9.45 बजे ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल (बीडीआईएस) के ऑडिटोरियम हॉल में संवाद कार्यक्रम की कवरेज हेतु सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान, उनके प्रतिनिधि, प्रेस फोटोग्राफर सादर आमंत्रित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!