फतहनगर। शुक्रवार को ग्राम पंचायत ढूंढिया में कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी जमनाशंकर मेनारिया द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, पशुओं में फैलने वाली बीमारी लंबी स्किन डिजीज वायरस के बारे में जानकारी दी। साथ ही कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम रेगर द्वारा खरीफ फसलों एवं मक्का फसलों में लगने वाली कीट व्याधि के बारे में जानकारी दी गई एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बीमा प्रतिनिधि राजेंद्र द्वारा फसल बीमा योजना की जानकारी दी गई एवं 5 किसानों को पुरस्कार के रूप में छाता वितरण किया गया। इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक संजय रेगर एवं वार्ड पंच किशन लाल चौबीसा एवं अन्य किसान मौजूद थे।