नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आवास पर पहुंचे तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पार्थिव देह को नमन किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से देश ने एक दूरदर्शी नेता खो दिया है। उनकी गणना सर्वाधिक सक्रिय तथा सबसे लंबे समय तक जनसेवा करने वाले सांसदों में की जाती है। वे वंचित वर्गों की आवाज़ मुखर करने वाले तथा हाशिए के लोगों के लिए सतत संघर्षरत रहने वाले जनसेवक थे। पासवान के निधन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शोक व्यक्त किया है। रामविलास पासवान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे ।