Home>>फतहनगर - सनवाड>>प्रधानाचार्यों की सत्रारम्भ वाकपीठः शैक्षिक उन्नयन के साथ हरियाला विद्यालय भी हो हमारा लक्ष्य-कृष्ण गोपाल पालीवाल
फतहनगर - सनवाड

प्रधानाचार्यों की सत्रारम्भ वाकपीठः शैक्षिक उन्नयन के साथ हरियाला विद्यालय भी हो हमारा लक्ष्य-कृष्ण गोपाल पालीवाल

फतहनगर। मावली ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ सोमवार को डबोक स्थित गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज के सभागार में प्रारंभ हुई। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल थे। पालीवाल ने इस अवसर पर प्रधानाचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप शिक्षा की अलख जगा रहे हैं, यह सेवा का पवित्र काम आपको मिला हैं। इस कार्य के साथ हमारा लक्ष्य अपना विद्यालय, हरियाला विद्यालय भी होना चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके। विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक दलीचंद डांगी ने पुराने एवं जर्जर विद्यालयों का कायाकल्प करवाने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने कहा कि ब्लॉक के प्रधानाचार्य शिक्षा के क्षेत्र मे नए आयाम् स्थापित करने में लगे हैं। उन्होंने पर्यावरण महोत्सव में अधिक से अधिक पौधारोपण का आग्रह किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह झाला, जिलामंत्री शंकरलाल जाट, भाजपा डबोक मंडल अध्यक्ष जीवनसिंह राव, पंचायतराज शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शेरसिंह चैहान आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के प्रदेशाध्यक्ष डा.खेमराज कड़ेला, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मावली (अ) अध्यक्ष चन्द्र शेखर चैधरी,सोहनलाल जाट,राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के प्रदेश पदाधिकारी सुरेश कुमार देशबंधु, पवन कुमार खटीक आदि मंचासीन अतिथि थे। वाकपीठ अध्यक्ष उमेश कुमार माहेश्वरी, सचिव प्रदीप सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह, मिठालाल लोहार,मनोज समदानी तथा कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत पगड़ी,उपरना एवं तिलक द्वारा किया। अतिथियों के हाथों माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन किया। ईश वंदना एवं राष्ट्रगान की प्रस्तुति छगन लाल मेनारिया ने की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुलसीदास की सराय की बालिकाओं ने शानदार स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। संचालन मोहनलाल स्वर्णकार ने किया। प्रथम सत्र में सीबीईओ प्रमोद कुमार सुथार ने विभागीय योजनाओं को लेकर जानकारी देते हुए समय पर लक्ष्य पूर्ति का आग्रह किया। सोमवार को वाकपीठ के द्वितीय सत्र में डाॅ.गोविंदसिंह शक्तावत ने एआई की शिक्षा में उपादेयता पर एवं डा० शुभा सुराणा ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग और आहार की भूमिका पर उपयोगी वार्ता प्रस्तुत की। अंत में ग्रुप चर्चा के बिन्दु तय कर ग्रुप में चर्चा कह गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!