उदयपुर। पंचायत प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी संघ जिला उदयपुर द्वारा पीइइओ को अन्य विभागों के कार्य थोपने के विरोध स्वरूप जिला कलक्टर को गैर शैक्षणिक कार्यो से पीइइओ को मुक्त रखने हेतु ज्ञापन दिया गया।
प्रधानाचार्यो द्वारा सोंपे गए ज्ञापन पर प्रधानाचार्यो के दोनो संगठनों रेसा एवं रेसा पी के जिला पदाधिकारियों एवं सदस्यों के हस्ताक्षर किए हुए सोंपे गए। संयुक्त मोर्चे के प्रवक्ता मुकेष कुमार पण्ड्या ने बताया कि राजस्थान के हर जिले में निर्माण श्रमिकों के लम्बित प्रकरणों के सत्यापन हेतु बनाई गई समिति में पीइइओ को प्रभारी बनाए जाने का विरोध किया गया है एवं कई जिलो में जिला कलक्टर द्वारा इन आदेषो को निरंस्त कर दिया गया है। उदयपुर जिले में भी हर ब्लॉक पर प्रधानाचार्यो द्वारा इस आदेष का विरोध किया जा रहा है। ज्ञापन में जिला कलक्टर महोदय से षिक्षा विभाग को गैर षैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखने एवं श्रम विभाग के कार्यो को पूर्ण करने हेतु बनाई गयी कमेटी से मुक्त रखने का निवेदन किया गया अन्यथा मजबूरन पीइइओ को असहयोग करते हुए बहिष्कार का मार्ग अपनाना पडेगा। इस अवसर पर जिले के सभी ब्लॉक से प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्यों ने इस कार्य से मुक्त रखे जाने का निवेदन करते हुए एक ज्ञापन पूर्व सांसद रघु मीणा को भी सौंपा। मीणा ने भी जिला कलक्टर को पत्र भेजकर प्रधानाचार्यों की मांग पर विचार करने का आग्रह किया।
Home>>उदयपुर>>प्रधानाचार्यो ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापनः गैर शैक्षणिक कार्यों से पीइइओ को मुक्त रखने की मांग,पूर्व सांसद रघु मीणा से भी मिले
उदयपुर