मावली। तहसील के पलाना खुर्द ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप का प्रधान पुष्करलाल डांगी ने अवलोकन किया और लाभार्थियों को गारंटी कार्ड एवं आबादी के पट्टे वितरित किए। इस अवसर पर मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू, पीसीसी सदस्य सुरेश सुथार, देहात जिला युवा अध्यक्ष रौनक गर्ग,समरथलाल बडालमिया,निरंजन चैधरी,युवा नेता शांतिलाल डांगी,उप सरपंच प्रकाश डांगी,ब्लॉक महासचिव सुरेश भील,पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिंह राठौर,उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास,विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चुण्डावत, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।