फतहनगर। पंचायत फलीचड़ा के गांव काला खेत में आज नवनिर्वाचित प्रधान पुष्कर लाल डांगी एवं पंचायत समिति सदस्यों का स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन यादव समाज द्वारा किया गया । अध्यक्षता मोहन लाल जाट ने की जबकि विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार वैष्णव थे। छोगालाल जाट ,भेरु लाल जाट ,जोगेंद्र नाथ ,सरवन सिंह ,गोवर्धन सिंह ,सोहन लाल गाडरी ,बजे राम जाट भगवत सिंह आदि द्वारा पधारे हुए समस्त सरपंच पूर्व सरपंच समाजसेवी अतिथियों का तिलक उपरना साफा द्वारा स्वागत किया गया। प्रधान ने कहा कि जब भी इस गांव में कोई समस्या हो तो बताएं उसका निस्तारण करवाएंगे । संचालन प्रेम सिंह राजपूत सुरेश कुमार देशबंधु द्वारा किया गया।