फतहनगर। पूर्व विधायक मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी की अनुशंसा पर मावली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत के लिए 10 करोड़ की स्वीकृतियां जारी की गई है।
पार्षद नरेश जाट के अनुसार शोभजी का खेड़ा से साकरिया खेड़ी डेढ़ किलोमीटर की सड़क के लिए 60 लाख, आमली से दुधालिया 2 किलोमीटर सड़क के लिए 80लाख, रठाणा से पीपरोली 5 किलोमीटर के लिए 190 लाख, मोटी खेड़ी से डिंगरक्या 2 किलोमीटर सड़क के लिए 80लाख, एमडीआर 36ए से नाहर मगरा ओढ़वाड़िया सड़क डेढ़ किलोमीटर के लिए 60 लाख, रायजी का गुडा सड़क से खादरा चौराहा वाया नउवा वाड़ा एवं खादरा वाड़ा ढाई किलोमीटर सड़क के लिए 100 लाख, ढोलियाजी बावजी से धनेरिया 2 किलोमीटर सड़क के लिए 80लाख, मिसिंग लिंक सड़क खेमपुर से लदानी 1 किलोमीटर के लिए 30 लाख, कैलाशी रेबारी के घर से रावजी गुड़ा तक 2 किलोमीटर सड़क के लिए 80लाख, डामरीकरण रोड भोड़ाकला मंगरी से अवलिया कुआं की ओर आधा किलो मीटर के लिए 20 लाख, संपर्क सड़क डबोक गांव 1 किलोमीटर के लिए 80लाख, एनएच 76 से आसाराम आश्रम 1 किलोमीटर सड़क के लिए 30 लाख, नाहर मगरा से आसाराम आश्रम तक 2 किलोमीटर सड़क के लिए 50लाख, संपर्क सड़क फतहनगर से लदाना 1 किलोमीटर के लिए 60 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
मावली