फतहनगर। बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान का पालिका क्षेत्र में शुभारंभ किया गया। आगामी 28 दिसम्बर तक चलने वाले इस आयोजन का उद्घाटन पूर्व विधायक एवं मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी तथा पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील ने किया। पालिका परिसर में आयोजित वार्ड 1 से 4 तक का यह आयोजन 12 नवम्बर तक चलेगा। पालिका के अधिशासी अधिकारी ललितसिंह देथा के अनुसार प्रधान डांगी,पालिकाध्यक्ष मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,नेता प्रतिपक्ष मनोहरलाल त्रिपाठी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों आज स्टेट ग्रांट के 4 पट्टे,नामांतरण की एक स्वीकृति, 2 व्यवसायिक पट्टे व निलामी के दो लम्बित पट्टे जारी कर वितरित किए गए। शिविर के शुभारंभ अवसर पर पार्षद सुनील डांगी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,शांतिलाल चण्डालिया, नरेश जाट,मनीष पालीवाल,बाबुलाल गाडरी,विद्याशंकर चनाल,विनोद यादव, रेहाना बानु,शहनाज बानु,गिरिजा मीणा,हेमलता देवड़ा,गोपाल सोनी, सुनील मून्दड़ा, रतनलाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>प्रधान डांगी व पालिका अध्यक्ष मंजु भील के हाथों शुरू हुआ प्रशासन शहरों के संग अभियान
फतहनगर - सनवाड