उदयपुर। वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक-हाफ वन बल प्रमुख दीपनारायण पांडे(ने रविवार को वन क्षैत्र गमधर और अम्बेरी में संचालित महात्मा गांधी स्मृति वन उद्यान, फूलों की घाटी का निरीक्षण किया । उन्होंने वन सुरक्षा समिति के सदस्यों से पार्क के संचालन एवं एडवंेचर्स गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। समिति द्वारा बताया गया की ग्राम अम्बेरी के 25 अनुसूचित जनजाति के महिला एवं पुरूष द्वारा पार्क के संचालन में भागीदारी निभाई जा रही है एवं उनको रोजगार प्राप्त हो रहा है।
समिति एवं स्थानीय अधिकारियांें द्वारा बताया कि विगत तीन वर्षों में लगभग 1,40000 ट्यूरिस्ट भ्रमण कर चुके है। पार्क में स्थापित इन्टरप्रिेटेशन सेन्टर जिसमें अरावली के बीजों, पार्क में पाये जाने वाले वनस्पतियों एवं वन्यजीवों के प्रदर्शन बोर्ड लगाये गये र्है। महात्मा गांधी स्मृति वन उद्यान में लगाये गये टॉल प्लान्ट जिसमें मुख्यतया पेल्टाफार्म, गुलमोहर, जकरेण्डा, अमलतास, कचनार, स्पेथोड़िया, नीम, चमेली के पौधों का पौधारोपण किया गया है जो अच्छी स्थिति में विकसित हो गये है। इसके अतिरिक्त पार्क में विकसित व्यु पोईन्टस्, जीप लाईन, ईको ट्रेल्स् एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।
वन बल प्रमुख पांडे द्वारा पार्क में समिति द्वारा प्रबन्धन एवं रखरखाव की प्रशंसा की गई एवं स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्थानीय प्रजातियों के बीज इकठ्ठा कर बीजारोपण किया जाये जिससे की पार्क की हरितिमा को बढ़ाया जा सकें। वन बल प्रमुख ने पार्क में पीपल का पौधा लगाया एवं निर्देष दिये कि पार्क के इतिहास के बारे में जानकारी एकत्रित की जायें एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को आमजन एवं ट्यूरिस्ट से साझा की जाये।
वन बल प्रमुख पांडे ने स्थानीय अधिकारियों को घर-घर औषधी पौध वितरण की भावी कार्य योजना, वनक्षेत्रों में पौधारोपण, बीजारोपण के संबंध में आवश्यक दिश निर्देश् दिये। निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अरिन्दम तोमर, संभागीय मुख्य वन संरक्षक आर. के. सिंह, संभागीय वन संरक्षक श्री आर.के.जैन, मुख्य वन संरक्षक आर. के. खैरवा, उप वन संरक्षक मुकेश् सैनी, अजीत उचोई, व देवेन्द्र तिवारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप गुर्जर, वनपाल मांगीलाल मेघवाल एवं वन सुरक्षा समिति अम्बेरी के सदस्य उपस्थित थे।
उदयपुर