फतहनगर. प्रधान सेवक के आह्वान पर रविवार की रात्रि9:00 बजे संपूर्ण देश में लोगों ने 9 मिनट तक अपने घरों पर दीपक जलाकर कोरोना से जंग का मजबूती का इरादा प्रकट किया. गली मोहल्लों में जलते दीपक से लगा मानो दिवाली आ गई हो. कई लोगों ने गली मोहल्लों में इसके साथ ही आतिशबाजी भी की. लोगों में उल्लास का वातावरण दिखाई दिया. कई जगह लोगों ने भारत माता की आरती का गान भी किया.नगर समेतआस-पास के गांवों में भी लोगों ने उल्लास से घरो की बत्तियां गुल कर दीपक जलाए.