Home>>उदयपुर>>प्रशासन एवं जन सहयोग से पुनः स्थापित की भगवान श्री परशुराम जी मूर्ति
उदयपुर

प्रशासन एवं जन सहयोग से पुनः स्थापित की भगवान श्री परशुराम जी मूर्ति

उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन जोन1ए द्वारा विगत दिनो गोगुन्दा में असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित की गई भगवान श्री परशुराम जी प्रतिमा को स्थानीय ग्रामवासियों, प्रशासन, स्थानीय श्री परशुराम समिति, रावलिया एवं सर्वब्रह्म समाज को साथ लेकर पुनः हवन पुजन कर स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि सामाजिक सद्भाव और समरसता के साथ धर्म और स्वाभिमान की रक्षा करने के लिये विप्र फाउण्डेशन सदैव दृढ प्रतिज्ञ है, इसी अवधारणा के अन्तर्गत आज विप्र फाउण्डेशन ने त्वतरित गति से मूर्ति स्थापित कर सामाजिक सद्भाव और समरसता का परिचय दिया है, विप्र फाउण्डेशन विप्र समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ धरातल पर खडा है एवं कोरी बयानबाजी नही कर धरातल पर रहकर कार्य कर रहा है। श्री शर्मा ने कहां कि उक्त घटना में लिप्त असामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग रखी ।
इस अवसर विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने स्थानीय श्री परशुराम समिति की मांग अनुरूप समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार मे विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री महेश जी शर्मा के समक्ष मांग रखी कि मूर्तिस्थापित भूमि का पट्टा जारी करने एवं भूमि के चारो ओर बाउण्ड्रीवाॅल बनाई जावे, जिस पर श्री महेश शर्मा ने उक्त कार्य को शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया, वही क्षैत्रीय विधायक श्री प्रतापलाल गमेती की सहमति से विफा के राष्ट्रीय संरक्षक श्री धर्मनारायण जोशी ने विधायक मद से दस लाख रूपये व्यय कर उक्त स्थान को विकसित करने की घोषणा की ।
इस अवसर पर समारोह में मुख्य रूप से सांसद सीपी जोशी, विफा के राष्ट्रीय संरक्षक धर्मनारायण जोशी, कांग्रेस देहात पूर्व जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, विफा प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा, विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, जिलाध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा, केशव व्यास, स्थानीय ग्रामवासियों में सरंपच हीरालाल गमेती, उप सरपंच शिवशंकर जोशी, नारायण जोशी, नारायण पालीवाल, ओम जोशी, दिनेश जोशी, परशुराम समिति के संरक्षक बाबुलाल जोशी, अध्यक्ष बंशीलाल जोशी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, फतहलाल जोशी, राजमल जोशी, राजेश जोशी, कुकालाल जोशी, शांतिलाल जोशी, हरिराम जोशी, कालुलाल जोशी, भंवरसिंह तलादरा, अमरसिंह तलादरा, मोहनदास गमेती सहित कई कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!