फतहनगर। नगर पालिका फतहनगर- सनवाड सभा भवन में स्थायी महंगाई राहत कैम्प सोमवार से शनिवार प्रातः10 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। जनआधार कार्ड एवं घरेलु व कृषि के बिजली कनेक्शन के बिल से पंजीयन किया जा रहा है जिसमें गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलु उपभोक्ताओं को 100 युनिट प्रतिमाह, कृषि कनेक्शन पर 2000 युनिट प्रतिमाह, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फुड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत् 125 दिन का रोजगार, सामाजिक सुरक्षा न्युनतम पेंशन से बढ़ा कर 1000 रूपये प्रतिमाह, मुख्यमंत्री कामधेनु योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 25 लाख रूपया, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रूपये आदि लाभकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थी अपना पंजीयन करा कर उठा रहे हैं। इस योजना के सर्वे कार्य हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी को वार्ड वाईज सर्वे हेतु भी लगाया गया है। शनिवार को 179 व्यक्तियों का पंजीयन हुआ और 53 जॉब कार्ड जारी किये गये। आज तक कुल 4570 परिवारों को लाभान्वित किया गया।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड नं. 07 का कैम्प तुलसीरामजी की वाटिका सनवाड़ में आयोजित हुआ जिसमें 03 पट्टे 69 क के कैम्प के दोरान वितरीत किये गये। आगामी वार्ड नं. 08 का कैम्प सनवाड जैन स्थानक रावला चैक सनवाड में 15 मई से 16 मई तक आयोजित किये जायेंगे। कैम्प के दौरान वार्ड पार्षद बाबुलाल गाडरी, सुनिल डांगी, रतनलाल खटीक एवं पालिका के अधिशाषी अधिकारी महावीर लाल पाराशर, कैम्प प्रभारी छगनलाल मेघवाल द्वारा पट्टे एवं किट वितरित किये गये। इस कार्य के सहयोग में कम्प्युटर ऑपरेटर कार्मिक दीपक टेलर, देवीदान चारण, अशोक कुमार टेलर, आशिक हुसैन, विनोद टेलर, सलमा पठान, चिकित्सा विभाग के कार्मिक, नरेगा कार्मिक ने कार्य किया। प्रशासन शहरों के संग अभियान में शैलेन्द्र कुमार आजाद, विजय चारण, भगवती लाल प्रजापत, करण सिंह, कैलाश प्रजापत, शांतिलाल गमेती, दिनेश पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड