फतहनगर(विकास चावड़ा)। लम्बे समय से राजीव गांधी आवास योजना के मकानों का मालिकाना हक का इंतजार कर रहे लोगों को आज पट्टे एवं चाबी दी गई। पूर्व विधायक एवं मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी के आतिथ्य में शिविर के दौरान 11 जनों को कब्जा पत्र प्रदान किया गया। प्रधान डांगी ने कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों के इस आवासीय योजना में मकान खुले हैं वे अभी सरकार की योजना के तहत बिना ब्याज एकमुश्त राशि जमा करवाकर अपने मकान की चाबी व पट्टा प्राप्त कर सकते हैं। ये शिविर मार्च 2022 तक चलेंगे। प्रधान ने कहा कि सभी के काम नियमानुसार होंगे। शिविर के दौरान 69ए के 15 पट्टे,नामान्तरण 10 एवं 3 निर्माण स्वीकृति प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,नेता प्रतिपक्ष मनोहरलाल त्रिपाठी,पूर्व पालिकाध्यक्ष गोकल गमेती,ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव,यूथ अध्यक्ष मावली विधानसभा रौनक गर्ग,नगर यूथ अध्यक्ष नितेशपुरी गोस्वामी,पार्षद शांतिलाल चण्डालिया,नरेश जाट, मनीष पालीवाल,सुनील मून्दड़ा,गोपाल सोनी,विनोद यादव,शिवलाल शर्मा,मुकेश आचार्य,बाबुलाल गाडरी,गोपाल भील,रतनलाल खटीक,विद्या श्ंाकर चनाल,पार्षद प्रतिनिधि शरीफ शैख,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष हमीदा बानू,गोवर्धन खटीक,हेमन्त गोयल व रवि खटीक समेत अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>प्रशासन शहरों के संग शिविर में राजीव गांधी आवास योजना का मालिकाना हक पाकर खुश हुए लाभार्थी, पूर्व विधायक व प्रधान डांगी ने कहा सभी के काम नियमानुसार होंगे
फतहनगर - सनवाड