जयपुर. प्राचार्य एवं उप प्रधानाचार्य की काउंसलिंग को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी गयी है. एक ट्वीट के जरिए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राचार्य एवं उप प्राचार्य की 2022-23 की ऐतिहासिक डीपीसी उपरांत SDPMS पोर्टल से ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु कार्यक्रम आज जारी कर दिया गया है। विभाग द्वारा प्राचार्य की काउंसलिंग को 01 मई से तथा उप प्राचार्य की काउंसलिंग को 12 मई से लाइव कर दिया जाएगा।