फतहनगर। लोपड़ा पंचायत के सवानियां गांव स्थित बालकेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को रामकथा पोथी की धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गयी।
आयोजकों के अनुसार सुबह 11 बजे पोथी की शोभायात्रा निकली जिसमें ग्रामीणों ने बारी-बारी से पोथी को अपने सिर पर लेकर पुण्यार्जन किया। इस कार्यक्रम के तहत श्री भैरवनाथ मंदिर परिसर में रोजाना सायं 3 से 7 बजे तक कथा प्रवक्ता संत आचार्य प्रखरजी महाराज के मुखारविंद से रामकथा होगी। कथा का कार्यक्रम 20 मई तक चलेगा। 20 मई को ठाकुरजी की शोभायात्रा एवं रात्रि को तुलसी विवाह होगा। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 21 मई रविवार को सुबह होगी। इसके बाद दोपहर सवा बारह बजे से महाप्रसाद एवं भण्डारा होगा।
फतहनगर - सनवाड