फतहनगर। सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार बुधवार से ही सभी व्यापारी सुबह 6 से 11 बजे तक अपना कारोबार कर सकेंगे।
नगर में गाइड लाइन एवं इसके प्राॅटोकाॅल की पूरी तरह से पालना को लेकर आज थाना परिसर में व्यापारियों के साथ थाना अधिकारी की बैठक आयोजित की गई। थाना अधिकारी उदयसिंह ने बैठक में कहा कि गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना करते हुए हमें अपना व्यापार करना है। कहीं भी भीड़ भाड़ वाली स्थिति न बनें। बैठक में पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,पार्षद विनोद धर्मावत,नारायणलाल मोर, घनश्याम मंगल,अशोक मोर,विकास मारू,दीपक अग्रवाल,हरीश मंगल,शब्बीर बोहरा, मोहम्मद बोहरा समेत अन्य व्यापारी बंधु मौजूद थे।