फतहनगर। आवरीमाता शक्तिपीठ के पाटोत्सव पर रविवार को विधि विधान से ध्वज परिवर्तन किया गया। सुबह 10 बजे आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर के शिखर पर ध्वज परिवर्तन किया गया। इसी स्थान पर स्थित चन्द्र मोलेश्वर महादेव मंदिर पर भी ध्वज परिवर्तन किया गया। मातेश्वरी का मनोहारी श्रृंगार किया गया तथा महाआरती पुजारी अम्बालाल,हीरालाल द्वारा की गयी। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर विकास कमेटी के अध्यक्ष घनश्यामलाल अग्रवाल,मुकुन्दसिंह राणावत,कमेटी के ललित पालीवाल,संजय गोयल,निर्मल मोर,महेश अग्रवाल,गोपाल बंसल,पं.ओम शर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल,रतनलाल मीणा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड